Prime Minister Narendra Modi addressed three large public rallies in Mau, Chandauli and Mirzapur in Uttar Pradesh today where he contrasted the BJP’s model of inclusive development with that of Opposition Mahamilawat’s model of division, hate and fear and said that the citizens of the country had rejected the latter model and the elections results on 23rd May will prove it.
Addressing the massive crowd in attendance, PM Modi hit out at the Opposition alliance ‘Mahamilawat’ for creating rift in society while enriching themselves by illegal activities. He said, “Initially these ‘Mahamilawati’ leaders wanted to destroy Modi’s image and even posed for cameras together in order to show their unity against Modi, but when it came to naming their Prime Miniserial candidate, everyone has begun projecting themselves as the next Prime Minister, leaving all their ‘unity’ aside. By now, the people have shown them that they will no longer let the Opposition’s divisive model win and so these ‘Mahamilawatis’ have resorted to running a vicious campaign of spreading lies, hate and fear among the people in order to increase their votes.”
Speaking about the recent violence and vandalism that has characterized much of election campaigning in Bengal this time, Prime Minister Modi said, “The kind of hooliganism and violence that has taken place during election campaigning in West Bengal this time is unprecedented not only in its scale but also because the ruling TMC has employed its entire state machinery in sponsoring such violence against the BJP. However, the people of Bengal have resolved to get rid of their corrupt, insensitive and repressive government and will give the TMC’s goons a befitting response by voting resoundingly in support of the BJP.” In this context, PM Modi blamed the TMC for vandalizing the bust of Ishwar Chandra Vidyasagar at a Kolkata college during the recent road show of BJP President Amit Shah and said that the BJP government was fully committed to Vidyasagar’s vision of reform and peace and will install a grand statue of the social reformer again.
PM Modi later predicted a 300-seat plus victory for the BJP in the upcoming elections and attributed his confidence to the overwhelming support the party has received from people of all sections. He described how the ‘Mahamilawati’ Chief Ministers of SP-BSP ruled UP for a long time and instead of focusing on people’s development, they indulged in massive corruption, enriching their own families illegally while the ordinary people languished in poverty. He applauded the state BJP government under CM Yogi Adityanath for rapidly transforming the state’s economy while also achieving major milestones in providing access of basic services like electricity, sanitation, water and housing to the poorest people.
देश इन महामिलावटी दलों की सच्चाई पहले दिन से जानता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
देश को पता है कि मोदी हटाओ का नारा तो बहाना था।
असल में इन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छुपाना था!
इसलिए ये जैसे-तैसे कोशिश कर रहे थे कि देश में एक खिचड़ी सरकार बन जाए: PM @narendramodi
यहां उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा ने जाति के आधार पर एक अवसरवादी गठबंधन करने की कोशिश की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
लखनऊ में एसी कमरे में बैठकर ऊपर-ऊपर से तो डील हो गई, लेकिन जमीन से कटे हुए ये नेता, अपने कार्यकर्ताओं को ही भूल गए।
नतीजा ये कि सपा और बसपा के कार्यकर्ता आज भी एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं: PM
इन लोगों ने कुछ जातियों को अपना गुलाम समझ लिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
2014 में पहली बार समझाने के बाद, 2017 में दूसरी बार समझाने के बाद अब 2019 में उत्तर प्रदेश इन दलों को थोड़ा ठीक से समझाने जा रहा है कि जातियां आपकी गुलाम नहीं हैं: PM @narendramodi in Mau, Uttar Pradesh
बुआ हों या बबुआ हों, इन लोगों ने गरीबों से खुद को इतना दूर कर लिया है, अपने आसपास इन लोगों ने पैसे की, वैभव की, बाहुबल की, अपने दरबारियों की इतनी ऊंची दीवार खड़ी कर ली है, कि इन्हें गरीबों का सुख-दुःख नजर नहीं आता: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
एक तरफ आपका ये सेवक देश की बेटियों को सशक्त करने में जुटा है, वहीं ये महामिलावटी वोट के लिए बेटियों का अपमान करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के नर्क से मुक्ति दिलाने का बीड़ा भी हमारी सरकार ने उठाया: PM @narendramodi
लेकिन इन महामिलावटी लोगों ने मिलकर मुस्लिम बहनों-बेटियों को इंसाफ मिलने में रोड़े अटकाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
सरकार चाहती है कि मुसलिम महिलाओं को उनकी भावनाओं के मुताबिक, उनकी आस्था के दायरे में ही तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार मिले, लेकिन ये महामिलावटी दल, ऐसा भी होने नहीं दे रहे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
सपा-बसपा ने यहां से ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो बलात्कार के आरोप में भगोड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
समाजवादी पार्टी का तो इतिहास यूपी के लोग जानते हैं, लेकिन बहन जी, क्या आप ऐसे उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगी: PM @narendramodi
सपा के समय यूपी में बेटियों की क्या स्थिति थी, ये सब जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
लेकिन बहन जी, महिला सुरक्षा को लेकर आपका बर्ताव भी अब सवालों के घेरे में है।
कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में एक दलित बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था।
वहां बहन जी के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चल रही है: PM
कांग्रेस की सरकार ने चुनाव को देखते हुए उस दलित बेटी के साथ हुए इस राक्षसी अपराध को छिपाने की कोशिश की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
बहन जी सब जानती हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने के बजाय वो मोदी को गालियां देने में जुटी हैं: PM @narendramodi
महिला हितों, महिला सुरक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
आजादी के इतिहास में पहली बार, रेप केस में फांसी की सज़ा का प्रावधान इस चौकीदार ने किया है: PM @narendramodi
कमल के निशान पर बटन दबाने का मतलब है- बलात्कारियों को फांसी की सज़ा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
कमल के निशान पर बटन दबाने का मतलब है- घर शौचालय, घर में पानी की सुविधा: PM @narendramodi
बहन जी ने पश्चिम बंगाल को लेकर मुझ पर निशाना साधा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया है: PM @narendramodi
मैं तो सोच रहा था कि जिस तरह ममता दीदी वहां पर यूपी-बिहार-पूर्वांचल के लोगों पर निशाना साध रही हैं, उन्हें बाहरी बताकर अपनी राजनीति कर रही हैं, बहन मायावती इस पर ममता दीदी को जरूर खरी-खोटी सुनाएंगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
लेकिन ऐसा हुआ नहीं: PM @narendramodi
मुझे याद है कुछ महीना पहले जब पश्चिमी मेदिनिपुर में मेरी रैली थी, तो किस तरह की अराजकता वहां टीएमसी द्वारा फैलाई गई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
इसके बाद ठाकुरनगर में तो ये हालत कर दी गई थी कि मुझे अपना संबोधन बीच में छोड़कर मंच से हट जाना पड़ा था: PM @narendramodi
कुछ दिन पहले कूच बिहार में मेरी रैली के लिए जहां मंच बनना था, वहीं पर दीदी ने अपनी पार्टी का बड़ा सा मंच बनवा दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
दीदी का ये रवैया तो मैं बहुत दिन से देख रहा हूं। अब पूरा देश भी देख रहा है: PM @narendramodi
टीएमसी के गुंडों की ये दादागीरी परसों रात भी देखने को मिली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
परसों, कोलकाता में भाई अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी के गुंडों ने ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया।
ऐसा करने वालों को कठोर से कठोर सज़ा दी जानी चाहिए: PM @narendramodi
वहीं, मैं ये भी कहना चाहता हूं कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर जी के विजन के लिए समर्पित हमारी सरकार, उसी जगह पर पंचधातु की एक भव्य मूर्ति की स्थापना करेगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
ईश्वर चंद विद्यासागर मात्र बंगाल की ही नहीं बल्कि भारत की महान विभूति हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
वो महान समाज सुधारक, शिक्षा शास्त्री ही नहीं बल्कि गरीबों और दलितों के संरक्षक भी थे।
महिलाओं के अधिकारों के लिए उन्होंने उस दौर में आवाज उठाई थी: PM @narendramodi
भाजपा सरकार के तो मूल में बंगाल की सांस्कृतिक भक्ति है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
वेद से विवेकानंद तक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक, हमारे चिंतन-मनन को बंगाल की ऊर्जा ने ही प्रभावित किया है: PM @narendramodi
21वीं सदी में देश को एक बुलंद हौसले वाली, पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
मजबूत सरकार ही जय जवान, जय किसान के नारे को साकार कर सकती है।
मजबूत सरकार से ही एक विकसित भारत का सपना सच हो सकता है।
मजबूत सरकार ही पूर्वांचल और पूर्वी भारत का विकास भी कर सकती है: PM @narendramodi
बुरी तरह हार तय देख सपा, बसपा सहित ये तमाम महामिलावटी आज पूरी तरह से पस्त हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
इन्होंने मोदी हटाओ के नाम से अभियान शुरु किया था।
बैंगलुरु में एक मंच पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर फोटो खिंचवाई थी: PM @narendramodi
उसके बाद जैसे ही प्रधानमंत्री पद की बात आई तो सब अपना-अपना दावा लेकर अपनी-अपनी ढफली बजाने लगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
8 सीट वाला, 10 सीट वाला 20-22 सीट वाला, 30-35 सीट वाला भी प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने लगा।
लेकिन देश ने कहा कि- फिर एक बार, मोदी सरकार: PM @narendramodi
इन्होंने सिर्फ झूठ, अफवाह और गाली गलौज का मॉडल देश के सामने रखा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
इन्होंने सिर्फ जातिवाद का मॉडल देश के सामने रखा।
इन्होंने सिर्फ डर का मॉडल देश के सामने रखा।
इन्होंने सिर्फ विरोध का मॉडल देश के सामने रखा: PM @narendramodi
सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
एयर स्ट्राइक का विरोध
घुसपैठियों की पहचान का विरोध
नागरिकता कानून का विरोध
तीन तलाक के कानून का विरोध
ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध
लोकपाल की नियुक्ति का विरोध
शत्रु संपत्ति कानून लागू करने का विरोध
और कदम कदम पर मोदी का विरोध: PM
सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
एयर स्ट्राइक का विरोध
घुसपैठियों की पहचान का विरोध
नागरिकता कानून का विरोध
तीन तलाक के कानून का विरोध
ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध
लोकपाल की नियुक्ति का विरोध
शत्रु संपत्ति कानून लागू करने का विरोध
और कदम कदम पर मोदी का विरोध: PM
सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
एयर स्ट्राइक का विरोध
घुसपैठियों की पहचान का विरोध
नागरिकता कानून का विरोध
तीन तलाक के कानून का विरोध
ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध
लोकपाल की नियुक्ति का विरोध
शत्रु संपत्ति कानून लागू करने का विरोध
और कदम कदम पर मोदी का विरोध: PM
निस्वार्थ भाव से, समर्पित भाव से सेवा का ही परिणाम है कि आज भारत की दुनिया भर में जय-जयकार हो रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
हमारी संस्कृति, हमारे ज्ञान विज्ञान को लेकर दुनिया पहले से कहीं अधिक चर्चा कर रही है।
आर्थिक रूप से एक सशक्त देश के रूप में हम उभर रहे हैं: PM @narendramodi in Chandauli
21वीं सदी का युवा आज देश को 2014 से पहले के दौर वापस भेजने के लिए तैयार नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
ये वो दौर था- जब आए दिन घोटालों की खबरें अखबार में आती रहती थीं।
ये वो दौर था- जब भ्रष्टाचार के खिलाफ देश सड़कों पर था: PM @narendramodi
ये वो दौर था- जब आए दिन बम धमाकों की खबरें छाई रहती थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
ये वो दौर था- जब महंगाई की दर चरम पर थी और विकास की दर धरातल पर थी
2014 से पहले देश घोर निराशा और अविश्वास के दौर में था: PM @narendramodi
आपके इस सेवक ने पूरी निष्ठा से देश को आशा और विश्वास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
आज देश के युवा साथी को विश्वास हुआ है कि उनके सपने और आकांक्षाएं पूरे हो सकते हैं।
आज गरीब से गरीब को भी ऐहसास हुआ है कि सरकार उसकी बात सुन रही है: PM @narendramodi
चंदौली सहित पूर्वांचल का ये क्षेत्र धान के लिए मशहूर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
यहां के शुगर फ्री चावल की बड़ी चर्चा रही है।
अब तो बनारस में इंटरनेश्नल राइस रिसर्च सेंटर भी बन गया है।
इससे यहां के किसानों को नए और अच्छे बीजों के लिए, विशेषज्ञों की राय के लिए और आसानी होगी: PM @narendramodi
पूर्वांचल को विकास की नई पटरी पर लाने के लिए हम पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
रोड और रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में व्यापक कार्य हो रहे हैं।
यहां पर अब खाद की रैक की सुविधा भी मिल गई है: PM @narendramodi
यहां रेल लाइनों का तेज़ी से बिजलीकरण भी हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
इसी तरह बिजली अब गांव-गांव, घर-घर पहुंच रही है।
जबकि एक सपा-बसपा का भी दौर था जब बिजली भी वोटबैंक के आधार पर बांट दी थी: PM @narendramodi
हमारी नीति एकदम साफ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
हमारे जवानों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे।
खतरा चाहे सीमा के भीतर हो, या सीमा पार, हम आतंकियों को घुसकर मारेंगे।
भारत का खाकर पाकिस्तान के गुण गाने वाले अलगाववादियों के साथ हम सख्ती से निपट रहे हैं: PM @narendramodi
जैसे-जैसे विरोधियों द्वारा गालियों की डोज बढ़ रही है, जनता मुझ पर अपने प्यार और विश्वास की डोज भी बढ़ाती चल रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे है जिन्होंने उत्तर प्रदेश को, मिर्जापुर को बारी-बारी से लूटा था
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे है जिन्होंने मिर्जापुर को नक्सली हिंसा में ढकेल दिया था
मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे हैं जिन्होंने यूपी की खदानो को लूट कर अपनी तिजोरियां भर ली थी: PM
कुछ दिन पहले बुआ के बबुआ यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि भाजपा वालों की बात शौचालय से शुरू होती है और वहीं खत्म होती है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
ऐसी बात वही कर सकता है जिसके लिए माँ-बहन-बेटियों की गरिमा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का जरा सा भी महत्व न हो
हमारे लिए शौचालय, माँ-बहन-बेटियों का इज्जत घर है: PM
बुआ हो या बबुआ या फिर कांग्रेस के नामदार, यूपी की समझदार जनता को ये लोग सिर्फ जाति में बांटकर देखते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
उन्हें लगता है कि वोटर उनकी जागीर है। वो जब चाहेंगे अपनी जागीर एक दूसरे को दे देंगे।
ये लोग अपनी कुर्सी की डील में वोटर को ही नहीं, अपने कार्यकर्ताओं को भी भूल जाते हैं: PM
जब यहां विधानसभा के चुनाव हुए थे, तो कैसे एक दूसरे की धुर विरोधी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच डील हुई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
इस डील के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को एक दूसरे के साथ चलने के लिए मजबूर कर दिया गया था: PM @narendramodi
जमीन पर काम करने वाले सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती कहा गया कि हाथ मिलाओ, क्योंकि एयरकंडीशंड कमरों में बैठकर दो लड़कों ने हाथ मिला लिया था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
इसके दो साल के भीतर-भीतर ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, अपनी डील तोड़ने के बाद कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि अब हाथ नहीं, एक दूसरे की कॉलर पकड़ो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
सपा-बसपा और कांग्रेस के इन नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को रिमोट कंट्रोल से चलने वाला खिलौना समझ लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
चाहे कार्यकर्ता अपमानित महसूस करे, चाहे उसका हौसला टूट जाए, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता: PM @narendramodi
एक होता है ‘लीडर’, जो समाज की खुशी के लिए समर्पित होता है, दूसरी तरफ होते हैं ‘डीलर’ जो सत्ता की अपनी कुर्सी के लिए डील करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करने वाले सपा-बसपा-कांग्रेस के डीलर उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को गलत समझने की भूल कर रहे हैं: PM @narendramodi
इस चुनाव में नामदारों की पार्टी का यूपी में क्या हाल हो गया है ये भी ध्यान रखिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
बांटने और तोड़ने की राजनीति करने वाली पार्टी, वोट कटवा बन गयी है: PM @narendramodi
नामदारों के अहंकार ने ही इतने वर्षों के शासन के बावजूद, देश को इस हाल में बनाए रखा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
उनकी सोच है हुआ तो हुआ: PM @narendramodi