Prime Minister Narendra Modi addressed the last rally of supporters this election season in the Khargone constituency of Madhya Pradesh. The rally saw PM Modi talk at length about the milestones achieved for the nation’s progress since 2014 as well as his vision for the next five years.
Emphasizing on the significance of the ongoing Lok Sabha elections, PM Modi said, “My election campaign began from Meerut in U.P and is ending at Khargone in M.P, both places closely associated with the First War of Independence of 1857. These elections are historic because the nation is geared up to give second term to a majority government after three decades with 130 crore Indians clearly choosing NDA as their choice for the next government to make their dream of a ‘New India’ come true.”
Describing the BJP government’s commitment to empower the tribal communities, PM Modi said that ever since assuming power in 2014, the BJP government was inspired by the values of patriotism, efficient governance and ‘Antyoday’ as its guiding values towards empowering the poorest while also creating development opportunities for the aspiring urban middle class. I want to assure the tribal people that as long as the BJP is there, no one can touch the land of the forest dwellers. We are ensuring to provide access to basic services like roads, sanitation, electricity, education and cooking fuel to the tribal areas so as to help them join the mainstream.”
PM Modi later reiterated his government’s commitment to doubling the existing income of farmers by 2022 through a series of targeted reforms, many of which were implemented since 2014 such as increasing the MSP to one and half times the cost as well as large scale distribution of Soil Health Cards and Kisan Credit Card among many others. Lastly, he urged his enthusiastic supporters to turn out to vote in support of the BJP in large numbers and keep the wheels of India’s rapid progress moving unhindered in the five years to come.
मेरे चुनाव अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मेरठ से हुई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
अब आखिरी सभा मध्य प्रदेश के खरगौन में हो रही है: PM @narendramodi https://t.co/EUrjuaciho
ऐतिहासिक नजर से देखें तो मेरठ और खरगौन के बीच एक डोर ऐसी भी है जिस पर जिस पर अकसर ध्यान नहीं जाता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
ये दोनों ही शहर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए हैं: PM @narendramodi
मेरठ में जहां अंग्रेजों के खिलाफ सैनिक विद्रोह हुआ था, वहीं खरगौन की इस धरती पर महान योद्धा और स्वतंत्रता सेनानी भीमा नायक ने आदिवासी आंदोलन का नेतृत्व किया और मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी: PM @narendramodi in Khargone, MP https://t.co/EUrjuaciho
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
इस रविवार को जब आप मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे तो, आप इतिहास रचने वाले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं।
इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं डालने वाले बल्कि विकसित और वैभवशाली, नए भारत की नींव को मजबूत करने वाले हैं: PM @narendramodi
लोकतंत्र में चुनाव, सरकार बनाने के लिए होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
राजनीतिक दल और जन प्रतिनिधि आपसे अपनी-अपनी नीयत और नीति के हिसाब से वोट मांगते हैं।
लेकिन 2019 का ये चुनाव भिन्न है, अभूतपूर्व है।
इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है: PM @narendramodi https://t.co/EUrjuaciho
कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कामरूप, पूरा देश कह रहा है-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
अबकी बार, 300 पार!
फिर एक बार, मोदी सरकार: PM @narendramodi https://t.co/EUrjuaciho
मुझे प्रसन्नता है कि देश, राष्ट्रवाद की प्रेरणा, अंत्योदय के दर्शन और सुशासन के मंत्र को लेकर चल रही भाजपा के प्रति अपना विश्वास दिखा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
मुझे संतोष है कि, हमारे सपूतों के सम्मान में, शौर्य के सम्मान में पूरा देश खड़ा हो रहा है: PM @narendramodi
कांग्रेस, सैनिकों से विशेषाधिकार छीनने और देशद्रोह का कानून खत्म करने जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच गई, जिसको देश ने ठुकरा दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
देश इस बात पर एकमत है कि जो लोग जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में बड़ी से बड़ी सज़ा दी जाए: PM
जब तक मोदी है, बीजेपी है, तब तक जंगल में रहने वालों के अधिकारों को, उनकी जमीन को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा: PM @narendramodi at Khargone, Madhya Pradesh https://t.co/EUrjuaciho
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
आपका ये सेवक आदिवासी समाज की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और जन-जन की सुनवाई के लिए निष्ठा से काम कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
पढाई के लिए देशभर में एकलव्य स्कूलों का एक व्यापक नेटवर्क बनाया जा रहा है।
आदिवासी क्षेत्रों से विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने का हमने अभियान चलाया है: PM @narendramodi
वनधन केंद्रों के माध्यम से वन-उपज में मूल्य वृद्धि करने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं, जिससे वन-उपज की अधिक कीमत मिलनी तय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
यही नहीं, आदिवासी कलाकृतियों को दुनिया भर के मार्केट में ऑनलाइन पहुंचाने के लिए भी हम जुटे हैं: PM @narendramodi https://t.co/EUrjuaciho
वनधन केंद्रों के माध्यम से वन-उपज में मूल्य वृद्धि करने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं, जिससे वन-उपज की अधिक कीमत मिलनी तय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
यही नहीं, आदिवासी कलाकृतियों को दुनिया भर के मार्केट में ऑनलाइन पहुंचाने के लिए भी हम जुटे हैं: PM @narendramodi https://t.co/EUrjuaciho
आदिवासी संस्कृति और परंपरा को तकनीक के माध्यम से संरक्षित किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
इसके अलावा आजादी के लिए शहीद हुए आदिवासी वीर-वीरांगनाओं के लिए देशभर में स्मारकों पर काम चल रहा है: PM @narendramodi https://t.co/EUrjuaciho
आज मैं उस किसान का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिसने निरंतर अपने इस सेवक पर भरोसा रखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
बीते 5 वर्ष में बीज से लेकर बाज़ार तक की एक मजबूत व्यवस्था बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उनको हम और गति देने वाले हैं।
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है: PM
हम किसानों को सशक्त बनाने में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
इसी सोच के तहत ही किसानों के खाते में सीधे पैसे जमा किए जा रहे हैं।
अब तो हमने ये भी तय किया है कि अब देश के हर किसान परिवार के खाते में ये मदद सीधे भेजें: PM @narendramodi at Khargone, Madhya Pradesh https://t.co/EUrjuaciho
मंडियों को बिचौलिया मुक्त करने के लिए, किसान को उचित दाम दिलाने के लिए, e-NAM जैसी व्यवस्था पूरे देश में सशक्त की जा रही है: PM @narendramodi at Khargone, Madhya Pradesh https://t.co/EUrjuaciho
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
जो दिल्ली से आपके इस सेवक ने आदिवासी बच्चों, प्रसूता बहनों को कुपोषण से, भूख से बचाने के लिए पैसा भेजा, वो पैसा भी इन्होंने चुनाव प्रचार में लगा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
तुगलक रोड चुनाव घोटाला पूरे देश ने देखा है।
कांग्रेस के नेताओं के घर से करोड़ों रुपए बोरों में भर-भर कर मिले: PM @narendramodi
यहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वालों ने कहा था कि हम 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ़ कर देंगे।
— BJP (@BJP4India) May 17, 2019
अब तक कर्ज माफ़ हुआ क्या ? उल्टा बैंक नए कर्ज नहीं दे रहे।
जिन्होंने कर्ज माफ़ नहीं किया, उन्हें कहिये कि आप हमें माफ़ करो और जाओ: पीएम मोदी #DeshKaGauravModi
बीते 5 वर्ष में स्कूल-स्कूल में, घर-घर में बहन-बेटियों के लिए हमने शौचालय बनाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
गांव-गांव, गरीब के घर-घर तक बिजली पहुंचाने का बीड़ा उठाया।
गरीब से गरीब के घर में मुफ्त गैस का कनेक्शन दिया।
आने वाले 5 वर्षों में हम पानी की समस्या पर गंभीरता से काम करने वाले हैं: PM
बिजली के वादे के साथ तो इन्होंने ऐसा खेल कर दिया कि अच्छे-अच्छे चकरा जाएं।
— BJP (@BJP4India) May 17, 2019
इन्होंने बिजली का बिल आधा करने का वादा किया था।
लेकिन इनका शैतानी दिमाग देखिए,
बिजली का बिल तो आधा किया नहीं, बिजली ही आधी कर दी: पीएम मोदी #DeshKaGauravModi pic.twitter.com/IyJjIFMBP3
आयुष्मान भारत योजना ने देश को, गरीब को ये विश्वास दिया है कि अब पैसों की कमी बेहतर स्वास्थ्य के आड़े नहीं आएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज आज अनेक परिवारों को बीमारी के साथ-साथ भीषण गरीबी में जाने से भी बचा रहा है: PM @narendramodi at Khargone https://t.co/EUrjuaciho
मेरी खरगौन और धार के सभी मतदाताओं से अपील है कि 19 मई को भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
कमल निशान पर बटन दबाएं।
मजबूत भारत के लिए एक मजबूत सरकार के लिए अपना भरपूर समर्थन दें: PM @narendramodi https://t.co/EUrjuaciho
आप जब कमल का बटन दबाएंगे, तब वो सिर्फ आप उंगली नहीं दबा रहे हैं बल्कि आप आतंकवादियों के सीने में गोली मारने वाला ट्रीगर दबा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
आप जब कमल का बटन दबाएंगे, तब दुनिया में तिरंगा झंड़ा ऊँचा दिखे, ये काम होगा: PM @narendramodi
आप जब कमल का बटन दबाएंगे, तब देश की माताओं-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2019
आप जब कमल का बटन दबाएंगे, तब देश के युवाओं के उज्ज्बल भविष्य की गांरटी तय होगी।
आप जब कमल का बटन दबाएंगे, तब हमारे देश का किसान सच्चे अर्थ में भारत का भाग्यविधाता बने, ये काम होगा: PM @narendramodi