Amidst the ongoing election campaigning in Jharkhand, PM Modi’s rally spree continued as he addressed an election rally in Dhanbad today. The Prime Minister expressed his gratitude towards the people for their support and said the double-engine growth of Jharkhand became possible because the party was in power both at the Centre and in the state.
Highlighting the commitments fulfilled by his government, the PM said, "People across the country have faith on Bharatiya Janata Party as BJP delivers on its promises. In just 6 months, BJP has shown that no matter how big the resolutions are, no matter how big difficulties are, we worked day and night to complete them.”
Talking about abrogating Article 370, PM Modi said that people of the country elected Modi to take hard decisions. We only thought about the country and that is why article 370, which had been in existence for decades, was revoked. He said that today Article 370 had been removed from Jammu and Kashmir and the Constitution of India was enforced there.
Referring to the Ayodhya verdict, PM Modi asserted, “We had promised that we will peacefully solve the long standing Ayodhya issue, which the Congress was deliberately blocking. Now as you can see, the path for construction of a grand Ram Temple is open.”
Training his guns at the Opposition, he said, “All the work that has been done in the last 6 months, many of them were hanging for decades. And the credit for hanging them goes to the Congress and its allies, who ruled the country for the longest time.”
Hitting out at the opposition parties for opposing the Citizenship (Amendment) Bill, PM Modi remarked that the millions of refugees came to India from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan. They have been living in India for decades. They were only used for vote bank politics by the opposition parties.
PM Modi further alleged, “Congress in the past had promised relief to persecuted minority refugees but never did anything for them. The condition in which they were living in Pakistan, similar treatment was given by Congress governments to them. There are attempts to fuel tensions in the Northeast region. Most of the region is out of the ambit of this bill but politics of Congress and its allies depends on illegal immigrants.”
Addressing the huge rally, PM Modi made an appeal to the brothers and sisters of North East, especially Assam to not to get deceived by the opposition’s agenda. He urged, “I assure every state of the East and Northeast. The traditions, culture, language etc of Assam and other states will not be affected at all. Central Govt will work with state Govts for your development. Don't be misled by Congress's statements.”
Prime Minister Modi also talked about the several central schemes and projects which are benefiting the people of Jharkhand at large. He spoke about bringing IIT and AIIMS to the state which was pending for long, finally the BJP government has fulfilled the demand.
Calling for high voter turn out, PM Modi urged citizens of Jharkhand to come out and vote in large numbers.
बीते कुछ हफ्तों से मैंने झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा किया है, वहां का माहौल जाना है, लोगों से बात की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
एक बात बिल्कुल स्पष्ट है।
पूरे झारखंड में कमल के फूल को लेकर, भाजपा की डबल इंजन की सरकार को लेकर असीम उत्साह है: PM @narendramodi in Dhanbad
आखिर झारखंड सहित पूरे देश में भाजपा पर इतना विश्वास क्यों है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
आज पूरा हिंदुस्तान भाजपा पर विश्वास क्यों करता है?
ये भरोसा इसलिए है क्योंकि भाजपा ही है, जो संकल्प लेने के बाद उसे सिद्ध भी करती है।
जो वादा हम देश के लोगों से करते हैं, उस पर पूरी ईमानदारी से अमल करते हैं: PM
कांग्रेस ने देश में एक विचित्र राजनीतिक माहौल बनाया था, जिसके कारण घोषणापत्रों पर, नेताओं के वादों पर देशवासियों का भरोसा कम हो गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
लोगों को लगने लगा था कि नेता चुनाव के दौरान घोषणाएं करते हैं और फिर भूल जाते हैं: PM @narendramodi
भाजपा ने सिर्फ 6 महीने में दिखाया है कि संकल्प चाहे कितने भी बड़े हों, कितने भी मुश्किल हों, उन्हें पूरा करने के लिए हम दिन-रात एक कर देते हैं: PM @narendramodi in Dhanbad, Jharkhand
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
भाजपा ने आपसे ये कहा था, देश में एक ही संविधान लागू करेंगे, जम्मू-कश्मीर में भी भारतीय कानून लागू करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
आज जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हट चुका है और भारत का संविधान पूरी तरह से वहां लागू है: PM @narendramodi in Dhanbad, Jharkhand
हमने कहा था कि रामजन्मभूमि को लेकर जो विवाद सदियों से चल रहा है, जिसको कांग्रेस ने जानबूझकर उलझाया, उसको शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
अब आप खुद देख रहे हैं कि कैसे अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए सारे मार्ग खुल चुके हैं: PM @narendramodi in Dhanbad, Jharkhand
हमने ये भी कहा था कि, तीन तलाक की जो कुप्रथा इस देश में करोड़ों बहनों को नर्क का जीवन जीने के लिए मजबूर कर रही है, उससे मुक्ति दिलाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
आज तीन तलाक के विरुद्ध सख्त कानून बन चुका है।
इस कानून ने लाखों-करोड़ों मुस्लिम बहनों-बेटियों का जीवन सुरक्षित किया है: PM @narendramodi
बीते 6 महीने में जितने भी काम हुए हैं, जितने भी फैसले लिए गए हैं, इनमें से अनेक ऐसे थे, जो दशकों से लटके हुए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
और इनको लटकाने का श्रेय कांग्रेस और उसके सहयोगियों को जाता है, जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक देश पर शासन किया: PM @narendramodi
भाजपा ने गरीब के हित में, सामान्य वर्ग के गरीब को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
ये हमारी राष्ट्रनीति है: PM @narendramodi
आजादी के बाद से ही यहां का जनजातीय समाज, यहां का पिछड़ा समाज अलग राज्य की मांग कर रहा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
लेकिन कांग्रेस ने अपने राजनीतिक हितों को ऊपर रखा, आपकी बात नहीं सुनी और पांच दशक तक आपके लिए अलग झारखंड नहीं बना: PM @narendramodi in Dhanbad
बाबू राम नारायण सिंह जी, जयपाल मुंडा जी और बिनोद बिहारी महतो जी, जैसे सेनानियों के संघर्ष को कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
उनकी आवाज को दबाने के लिए भी छलकपट का सहारा लिया: PM @narendramodi
लेकिन भाजपा ने इस संघर्ष का भी सम्मान किया और इससे जुड़े सेनानियों का भी सम्मान किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
और जब भाजपा को पहली बार दिल्ली में आपने अवसर दिया, तो आपसे किया गया अलग झारखंड का वादा भी अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पूरा कर दिया: PM @narendramodi
लाखों साथी, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
दशकों से वो भारत में रह रहे हैं। उनको राजनीति के लिए उपयोग तो किया गया, लेकिन उनको नागरिकता को लेकर सिर्फ वादे मिले: PM @narendramodi
जिस गरीबी, गंदगी और उपेक्षा की स्थिति में वो पाकिस्तान में थे, कांग्रेस की सरकारों ने यहां भी उनके साथ वही बर्ताव किया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
दस साल पहले जब अफगानिस्तान में तालिबान के हमले बढ़े, तो दर्जनों ईसाई परिवार भी किसी तरह अपनी जानकर बचाकर भारत ही आए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
भारत इसलिए आए थे क्योंकि उनके भी पुरखे इसी धरती से जुड़े हुए थे।
लेकिन इन लोगों का भारत में आने के बाद कांग्रेस की सरकार ने साथ नहीं दिया: PM @narendramodi
आज जब ऐसे लाखों गरीब, प्रताड़ित, वंचित, शोषित, दलित परिवारों, सिख परिवारों को, ईसाई परिवारों को, भाजपा ने अपने वादे के अनुसार नागरिकता देने का कानून बनाया तो कांग्रेस और उसके साथी, उसका भी विरोध कर रहे हैं: PM @narendramodi in Dhanbad, Jharkhand
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
राजनीति के लिए ही कांग्रेस और उसके साथी नॉर्थ ईस्ट में भी आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
वहां भ्रम फैलाया जा रहा है कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग आ जाएंगे।
जबकि ये कानून पहले से ही भारत आ चुके शरणार्थियों की नागरिकता के लिए है: PM @narendramodi
31 दिसंबर 2014 तक जो भारत आए उन शरणार्थियों के लिए ही ये व्यवस्था है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
इतना ही नहीं नॉर्थ ईस्ट के करीब-करीब सभी राज्य इस कानून के दायरे से बाहर हैं।
लेकिन फिर भी कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जिनकी राजनीति घुसपैठियों के समर्थन से चलती है वो वहां भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं: PM
मैं नॉर्थ-ईस्ट और पूर्वी भारत के हर राज्य, हर जनजातीय समाज को आश्वस्त करना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
असम सहित नॉर्थ ईस्ट के अलग-अलग क्षेत्रों की परंपराओं, वहां की संस्कृति, वहां की भाषा को मान-सम्मान देना, उसे संरक्षण देना, उसे और समृद्ध करना, भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है: PM
मैं आज इस मंच से नॉर्थ ईस्ट के, विशेषकर असम के भाइयों-बहनों को, वहां के युवा साथियों को अपील करता हूं कि आप अपने इस सेवक पर, अपने इस मोदी पर विश्वास रखिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
मैं नॉर्थ ईस्ट के भाइयों बहनों की किसी परंपरा-भाषा-रहन सहन, संस्कृति पर आंच नहीं आने दूंगा: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके साथियों की डिक्शनरी में कभी जनहित नहीं रहा, उन्होंने हमेशा स्वहित के लिए, परिवार हित के लिए काम किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
इनकी राजनीति रही है- लूटो और लटकाओ।
यही कारण है कि काले सोने पर बैठा ये धनबाद और ये पूरा इलाका संपदा से जितना समृद्ध है, उतनी ही अधिक गरीबी यहां बनी रही: PM
यहां से निकले कोयले पर कांग्रेस-JMM के नेताओं ने, इनके रिश्तेदारों ने, दोस्तों ने अपने लिए महल खड़े कर दिए, लेकिन यहां की जनता को झोंपड़ियों में रहने के लिए मजबूर कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
अब भाजपा सरकार ने हर गरीब-बेघर परिवार को अपना पक्का घर दिलाने का बीड़ा उठाया है: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अगर धनबाद को, देवघर को, झारखंड को, कुछ दिया है, तो वो है - धूल, धुआं और धोखा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
यहां से कोयला निकलता रहा, लेकिन यहां की जनता को प्रदूषण में छोड़ दिया गया, सुविधाओं के अभाव में छोड़ दिया गया: PM @narendramodi in Dhanbad, Jharkhand
कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको विकास के लिए गिड़गिड़ाने और तरसाने के लिए छोड़ दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
इन दलों ने इस क्षेत्र को सिर्फ विस्थापन का दर्द दिया, लेकिन भाजपा सरकार ने विस्थापितों के रोजगार के लिए, इनके जीवन को गरिमापूर्ण बनाने के लिए प्रयास किया: PM @narendramodi
यहां IIT की मांग आप करते रहे, लेकिन पूरा किया भाजपा सरकार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
यहां पासपोर्ट केंद्र की मांग थी। ये मांग पूरी की भाजपा सरकार ने: PM @narendramodi
देवघर में AIIMS की मांग कबसे हो रही थी। इस मांग को भी पूरा किया भाजपा सरकार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
झारखंड में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की मांग कबसे थी, लेकिन इस पर काम किया भाजपा सरकार ने: PM @narendramodi
देवघर में AIIMS की मांग कबसे हो रही थी। इस मांग को भी पूरा किया भाजपा सरकार ने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
झारखंड में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की मांग कबसे थी, लेकिन इस पर काम किया भाजपा सरकार ने: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके साथियों के पास सोच और संकल्प दोनों की कमी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 12, 2019
इन्होंने यहां नक्सलवाद को हवा दी, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया।
यही कारण है कि इनके शासन काल में यहां नए उद्योग तो आए नहीं, बल्कि पुराने भी बंद हो गए: PM @narendramodi