Prime Minister Narendra Modi addressed a large public rally in Ballia constituency in Uttar Pradesh today. Addressing the massive rally, PM Modi responded to those asking about his caste and said, “I have only one caste-‘poverty.’ I have lived through poverty and will work for empowering the poor till my last breath.”
Hitting out at the ‘Mahamilawat’ alliance of Congress-SP-BSP in U.P. for their poor governance, PM Modi said, “I was the Chief Minister of Gujarat for a period longer than the combined time of ‘Bua-Babua’ in U.P but still the people of U.P remember how these parties ruined the state’s economy with their endemic corruption and lawlessness. Their election campaigning is focused on making personal abuses on Modi, asking about Modi’s caste and his family background. Unlike them, I have never sought support on the basis of castes in my long political career. I have only one caste: ‘poverty,’ that is why, I stood up against poverty always.”
Describing how the BJP government under his leadership since 2014 has worked continuously for the empowerment of the people, PM Modi said that while corruption, fraud and loot characterized the governance track-record of the ‘Mahamilawat,’ efficiency, transparency and speed characterized the BJP’s track record in the last five years. PM Modi described numerous infrastructure and development projects started in Eastern UP and North-East India which will significantly improve ease of mobility in these areas while also building next-gen infrastructure to support new technologies like 4G and broadband services to the remotest corners of the country.
महामिलावट वाले, सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो, ये मोदी को गाली देने में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ऐसा कोई दिन नहीं है, जब मोदी के लिए इनके मुंह से गाली नहीं निकलती है: PM @narendramodi
मैं तो मां, बहनों और बेटियों के सम्मान में खड़ा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मैं गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं।
मैं समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त करने के लिए जुटा हूं: PM @narendramodi
ये महामिलावटी लोग, पूछ रहे हैं कि, मोदी की जाति क्या है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
बुआ-बबुआ दोनों मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय मैं गुजरात का सीएम रहा हूं।
मैंने अनेक चुनाव लड़े और लड़ाए हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया: PM @narendramodi
मैं पैदा भले ही अति पिछड़ी जाति में हुआ हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य पूरे देश को दुनिया में अगड़ा बनाने का है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मैं नहीं चाहता कि आपकी संतान भी, आपकी तरह पिछड़ी हुई जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मैं नहीं चाहता कि आपकी संतानों को विरासत में पिछड़ापन मिले।
मैं नहीं चाहता कि आपके बच्चों को विरासत में गरीबी मिले।
पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस दयनीय स्थिति को मुझे बदलना है: PM @narendramodi
मैंने गरीबी को, पिछड़ेपन को भुगता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
जो दर्द आप आज सह रहे हैं, वो मैंने खुद से सहे हैं।
मैं, मेरा पिछड़ापन, मेरी गरीबी दूर करने नहीं, आपके लिए जीता हूं, आपके लिए जूझता हूं।
इसलिए मुझे विश्वास है कि इस परिस्थिति को बदलने में हम सफल होंगे: PM @narendramodi
महामिलावटी लोगों ने कैसी राजनीति की है, सत्ता के नाम पर कैसे आपको धोखा दिया है, लूटा है, आप इसे भली-भांति जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इन लोगों ने जाति की राजनीति के नाम पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए बंगले खड़े किए हैं, महल बनाए हैं: PM @narendramodi
इन्होंने नामी और बेनामी संपत्ति का अंबार लगाया है, जिनका पूरा हिसाब एजेंसियां ले रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
यही कारण है कि कभी एक दूसरे को पानी पी-पी कर भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले आज महामिलावट करने पर मजबूर हैं: PM @narendramodi
बलिया जिस प्रकार गुलामी के खिलाफ बागी हुआ, वैसे ही मोदी भी गरीबी से लड़ते-लड़ते गरीबी के खिलाफ ही बागी हो गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मेरी जाति गरीबी है और इसलिए मैंने गरीबी के खिलाफ बगावत की है: PM @narendramodi
मैंने अपनी मां को रसोई में धुएं से जूझते हुए देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
शौचालय न होने की वजह से घर औऱ आस-पड़ोस की महिलाओं को पीड़ा सहते देखा है।
बरसात के मौसम में टपकती छत के कारण दिन-रात जागते परिवारों को देखा है।
पैसे के अभाव में इलाज के लिए गरीब के खेत बिकते देखा है: PM @narendramodi
मिट्टी के तेल की ढिबरी में पढ़ाई कितनी मुश्किल होती है, मुझे पता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
यही वो अनुभव थे जिन्होंने मुझे गरीबी के खिलाफ बगावत के लिए प्रेरित किया: PM @narendramodi
गरीबी की प्रेरणा से ही सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया: PM @narendramodi
करीब 2 दशक से मैं सीएम और पीएम के रूप में काम कर रहा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मैं इन महामिलावट वालों को खुली चुनौती देता हूं -
ये लोग दिखा दें कि मैंने कोई बेनामी संपत्ति जमा की है क्या
कोई फार्म हाउस बनाया है क्या: PM @narendramodi
कोई शॉपिंग कॉंप्लेक्स बनवाया है क्या
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
विदेशी बैंकों में पैसे जमा करवाए है क्या
विदेश में कोई संपत्ति खरीदी है क्या
लाखों-करोड़ों की गाड़ियां खरीदी हों, करोड़ों के बंगले बनाए है क्या: PM @narendramodi
आपके आशीर्वाद से मैंने देश के सपूतों को खुली छूट दे रखी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इसलिए पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई औऱ फिर एयर स्ट्राइक की।
आज आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को हम सीमा के उस पार लेकर गए हैं: PM @narendramodi
आपने सपा-बसपा की और कांग्रेस की महामिलावट को इस चुनाव में आतंक पर या राष्ट्र रक्षा पर बोलते सुना है क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
वो तो सिर्फ सपूतों के शौर्य पर सवाल उठाते हैं और पाकिस्तान के नापाक सबूतों पर विश्वास करते हैं: PM @narendramodi
पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास पर हमने विशेष ध्यान दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
विशेषतौर पर कनेक्टिविटी को सशक्त किया है।
आज यहां ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी है, रेल लाइनों का बिजलीकरण हुआ है, बलिया से वाराणसी का सफर आसान हुआ है।
जब कनेक्टिविटी अच्छी होती है तब उद्योगों की संभावनाएं बढ़ती हैं: PM
हमारी सरकार ने मोबाइल कनेक्टिविटी पर भी बहुत जोर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मोबाइल फोन आज घर-घर पहुंचा है, जिसके कारण भोजपुरी गीत-संगीत और सिनेमा को भी बहुत लाभ हुआ है।
पहले की सरकार 2G घोटाले में व्यस्त थी और हमने 4G को गरीब से गरीब तक पहुंचाया है: PM @narendramodi