Prime Minister Narendra Modi today addressed a public meeting in Odisha’s Talcher. Thanking the people of Odisha for attending the rally in large numbers, the PM said that the huge crowd portrayed the sentiments of the people of the state.
Assuring the people of the state that the construction work of Talcher Fetilizer Plant would be completed on time, PM Modi remarked, “When BJP government came to power at the Centre, the work on fertilizer plants picked up speed. I assure you that the construction of Talcher Fertilizer Plant will be completed in 36 months and I will again come here to inaugurate it.”.
Taking a jibe at the Congress party, PM Modi said, “I am left stunned when I think about how such fertilizer plants have been promised for years, but no actual work has taken place. You might remember, we had a PM in the country who had said that if Rupee 1 is sent from Delhi, then just 15 paisa reaches the states. Such thievery continued for years. However, our government is making sure that whatever money is allotted, all of it reaches the people.”
Focusing on Swachh Bharat, Prime Minister urged Odisha Chief Minister Shri Naveen Patnaik to give priority to Centre’s cleanliness drive. “I had previously urged Naveen Babu that Odisha will be left behind in cleanliness. But today, when I have come here, I again urge him to give priority to cleanliness in Odisha for the health of the people here,” said PM Modi.
The PM also spoke about the opening of five new medical colleges in the state. He said that the five medical colleges would come up in Balasore, Baripada, Lingangi, Koraput and Puri and about Rs 570 crores were being provided for medical college in Rourkela.
Emphasizing on Ayushman Bharat, PM Modi said that the Prime Minister Jan Arogya Yojana would not only strengthen the health infrastructure in the country but also prove to be a boon for 10 crore poor families. He added that they would be given health assurance of up to Rs. 5 lakhs per year for the treatment of critical illnesses.
The Prime Minister shed light on the extensive work being done by the Centre towards ‘Housing for All’. “Under Pradhan Mantri Awas Yojana, there has been an increase of more than 40% in the houses built in Odisha. In the last 4 years, the approval has been given for the construction of nearly 10 lakh houses in the state under the Central Government’s scheme,” the PM said.
Speaking about the OBC Commission, PM Modi said that it was the NDA government which gave constitutional status to the commission. Expounding about the matter of Triple Talaq, he said, “The Central Government took a decision that was needed since decades. The decision was on Triple Talaq. No one was ready to even talk about it due to the fear of losing votes. Now, it has been declared illegal.”
ओडिशा की इस पवित्र भूमि पर अनेक पराक्रमी वीरों से जन्म लिया है। महान नेता पबित्र मोहन प्रधान के नेतृत्व में प्रजामण्डल आंदोलन, आम जन के धैर्य और साहस की कहानियों से भरा हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
इस आंदोलन की बानर सेना के सदस्य बालक बाजी राउत की कहानी तो पराक्रम और साहस का एक अनूठा उदाहरण रही है। देश के लिए अपनी जान की परवाह न करने वाले ऐसे अनेक वीरों, महेशचन्द्र सुबाहु सिंह, सारंगधर दास, दाशरथी पाणी, वैष्णव पटनायकऔर मुसा मलिक को मैं नमन करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
यह भूमि वीर राजा सोमनाथ सिंह की भी है जिन्होंने अंग्रेजों की पराधीनता स्वीकार नहीं की और ओडिशा से उनको बाहर करने के लिए संघर्ष करते रहे। इन वीरों के आशीर्वाद से तालचेर का फर्टिलाइजर प्लांट, राष्ट्र निर्माण की अहम धुरी बनेगा, ऐसा मेरा विश्वास है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
तालचेर का खाद कारखाना, अब तक पहले की सरकारों की असफलता का प्रतीक रहा है। अब ये खाद कारखाना, हमारी सरकार की सफलता का प्रतीक बनने जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
यहां तालचेर के अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में, झारखंड के सिंदरी में, तेलंगाना के रामागुंदम में औरबिहार के बरौनी में, देश के पाँच बड़े खाद कारखानों को फिर से जीवन देने का काम चल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ओडिशा ही वो जगह है, जहां पर एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपए में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
अब हमारी सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि जो पैसा दिल्ली से भेजा जाए, वो शत-प्रतिशत, पूरा आपके बैंक खाते में सीधे जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ग्रामीण स्वच्छता का दायरा जो 2014 में सिर्फ 10 प्रतिशत के आसपास था, अब 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है... मेरा विश्वास है कि आने वाले महीनों में अब इस अभियान को और तेज करके आप संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य भी हासिल करेंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
आयुष्मान भारत योजना के तहत कल से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए साल भर में 5 लाख रुपए तक का हेल्थ एश्योरेंस दिया जाएगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ओडिशा सरकार ने अब तक इस योजना से जुड़ने के लिए सहमति नहीं जताई है। मैं आज आपके माध्यम से, नवीन पटनायक जी से फिर आग्रह करूंगा कि ओडिशा के लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित न रखा जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
इस योजना से जुड़ने पर ओडिशा के लोग, किसी भी राज्य में इलाज के लिए जाएंगे, तो उन्हें योजना का लाभ मिलेगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
केंद्र सरकार का प्रयास है कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं सुधरें और आपको बीमारियों के इलाज के लिए बड़े-बड़े शहरों की तरफ न जाना पड़े। आयुष्मान भारत के तहत आपके राज्य की बड़ी पंचायतों में वेलनेस सेंटर भी खोलने की तैयारी है। इसके अलावा राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
बालासोर, बारीपडा, बोलांगीर, कोरापुट और पुरी में मेडिकल कॉलेज और राउरकेला में मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 570 करोड़ रुपए की मदद दी जा रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
साथ ही तालचेर और सुंदरगढ़ में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल पर काम हो रहा है। कटक, बुर्ला और बहरामपुर के मौजूदा मेडिकल कॉलेजों के आधुनिकीकरण पर भी 360 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
केंद्र सरकार की कोशिश, आपका जीवन आसान बनाने की है, आपके जीवन से बेवजह की चुनौतियां कम करने की है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए सिर्फ एक रुपए महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर ओडिशा के 50 लाख लोगों को सुरक्षा बीमा कवच दिया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
किसी अनहोनी की स्थिति में अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत, परिवारों को 2-2 लाख रुपए मिल रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
किस गरीब का सपना नहीं होता कि उसके पास अपना एक घर हो। लेकिन दशकों तक घरों को लेकर भी नारे ही दिए गए, जमीन पर काम न के बराबर ही हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
पहले की आवास योजनाओं में किस तरह के घर मिलते थे, किस तरह से घर मिलते थे और कितने घर मिलते थे, ये आपको भी पता है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने ठाना है कि साल 2022 तक, देश में कोई बेघर न हो, हर गरीब के पास छत हो। इसके लिए पहले की योजनाओं में जितनी कमियां थीं, उन्हें दूर किया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
केंद्र सरकार की आवास योजनाओं के तहत ओडिशा में बन रहे घरों में भी 40 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है। पिछले 4 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना समेत दूसरी केंद्रीय योजनाओं के तहत राज्य में करीब-करीब 10 लाख घरों के निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
जबकि पहले की सरकार के 10 साल के शासन में 7 लाख घरों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। घरों के निर्माण का ये अंतर गवाह है कि हमारी सरकार ओडिशा के गरीब भाई-बहनों को घर देने के लिए कितनी गंभीर है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
राज्य के 85 लाख से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार, नवीन बाबू की सरकार को हर महीने लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपए दे रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
हमारी सरकार आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है। दशकों से देश में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग हमारे पिछड़े भाई-बहन कर रहे थे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
इस मांग को पूरा करने का काम भी इसी सरकार ने किया है। अब ओबीसी कमीशन के पास जितनी जिम्मेदारियां हैं, उतने ही उचित अधिकार भी हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
तीन दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एक और ऐसा फैसला लिया है, जिसकी आवश्यकता दशकों से महसूस की जा रही थी। लेकिन पहले की कोई भी सरकार इसका जिक्र तक करने से डरती थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ये फैसला है लिया गया है तीन तलाक पर। तीन तलाक किस तरह हमारी मुसलिम बहनों की जिंदगी तबाह कर रहा है, ये सब जानते थे। लेकिन वोट खोने के डर से इस समस्या के बारे में कोई बात तक करने को तैयार नहीं था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
हमारी सरकार ने जब लोकसभा में तीन तलाक से जुड़ा कानून पास कराया, तो उसे राज्यसभा में रोकने की कोशिश की गई। लेकिन हम मुसलिम बहनों-बेटियों को इस कुप्रथा के चुंगुल से निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
अब तीन तलाक पर अध्यादेश लाकर इसे गैर-कानूनी घोषित कर दिया गया है। हमारी निरंतर कोशिश रहेगी कि इस पर संसद से भी जल्द से जल्द मुहर लगवाई जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018